हल्द्वानी, फरवरी 20 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। विधायक बंशीधर भगत ने गुरुवार को राज्य सरकार के विधानसभा में पेश किए गए बजट को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने मीडिया को जारी बयान में कहा कि उत्तराखंड सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए Rs.1,01,175.33 करोड़ का बजट पेश किया है। राज्य के इतिहास में पहली बार धामी सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का बजट पेश किया है। बजट में जमरानी बांध के लिए 500 करोड़ की व्यवस्था की गई है। कहा कि बजट से कृषि, ऊर्जा, अवसंरचना, कनेक्टिविटी, आयुष और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। भगत ने कहा कि बजट में शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत Rs.178.83 करोड़ का प्रावधान किया गया है। कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों के लिए Rs.59.41 करोड़ और कक्षा 1 से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क ज...