हल्द्वानी, दिसम्बर 1 -- भीमताल। जमरानी बांध निर्माण संगठन के सदस्यों ने सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जमरानी क्षेत्र में खनन के बड़े वाहनों की आवाजाही बंद करने की मांग की। संयोजक डॉ. केदार पलड़िया ने बताया अमृतपुर जमरानी मार्ग में अत्यधिक खनन हो रहा है। रोजाना हजारों बड़े वाहन मार्ग से गुजरते हैं, जिससे निर्माण कार्य में समस्या आ रही है। उन्होंने मार्ग को निर्माण कार्य तक बंद करने की मांग की। वहीं समाजसेवी रॉकी बृजवासी ने कहा, जमरानी बांध निर्माण कार्य में स्थानीय लोगों की अनदेखी की जा रही है। योजना की स्वीकृत के दौरान स्थानीय लोगों को रोजगार देने की बात की गई थी। लेकिन स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...