हल्द्वानी, अगस्त 18 -- हल्द्वानी। जमरानी बांध के निर्माण के लिए जिन ग्रामीणों को अपने मूल गांव के साथ ही अपने खेत खलिहान छोडने होंगे, उन्हें ही इसका पानी नही मिलेगा। यूपी के रामपुर और बरेली जिलों तक सिंचाई करने वाले बांध का पानी विस्थापितों को मिलने वाली कृषि भूमि तक नहीं पहुंचेगा। बांध के नजदीकी गांवों की भी बांध के पानी तक पहुंच नहीं होगी। ऐसे में हजारों लोगों को पेयजल और सिंचाई के लिए राहत देने वाला बांध स्थानीय ग्रामीणों की जरूरत नहीं पूरी करेगा। सिंचाई और पेयजल की मांग को पूरा करने के लिए गौला नदी के अपर स्ट्रीम में जमरानी बांध का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए डूब क्षेत्र में आने वाले ग्रामीणों को यहां से विस्थापित किया जाएगा। ग्रामीणों के पुनर्वास के लिए किच्छा के नजदीक प्राग फार्म में जगह चिह्नित कर जरूरी सुविधाओं का विकास किया ...