रामपुर, अक्टूबर 8 -- सोमवार की देर रात तेंदुए ने क्षेत्र के गांव जमना-जमनी निवासी किसान लखविंदर सिंह उर्फ लाडी के पालतू कुत्ते पर हमला बोल दिया। तेंदुए को देख घर के लोगों में हड़कंप मच गया और उन्होंने मदद के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद तेंदुआ कुत्ते को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि बीते एक माह से तेंदुआ जमना-जमनी, कुंदनपुर, करीमपुर, नयागांव नजीबाबाद और धर्मपुर-उत्तरी क्षेत्र के जंगलों में लगातार दिखाई दे रहा है। कई बार तेंदुए की चहलकदमी खेतों और घरों के पास देखी जा चुकी है। जिससे लोगों में भय व्याप्त है। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग तेंदुए को पकड़ने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है। कुछ दिन पूर्व वन विभाग की टीम ने कुंदनपुर क्षेत्र के जंगल में मात्र एक दिन ...