लखीमपुरखीरी, नवम्बर 5 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। बजाज चीनी मिल की गोला गोकर्णनाथ, पलिया कलां और खंभारखेड़ा यूनिटों में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं बजाज समूह के संस्थापक स्वर्गीय जमनालाल बजाज की 136 वीं जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर गोला चीनी मिल के यूनिट हेड राकेश यादव, पलिया चीनी मिल के यूनिट हेड ओपी चौहान और खंभारखेड़ा चीनी मिल के यूनिट हेड अवधेश गुप्ता ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मिलकर जमनालाल बजाज जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान बजाज पब्लिक स्कूल गोला के विद्यार्थियों ने राम धुन और भजन प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। अंत में राकेश यादव ने जमनालाल बजाज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के घनिष्ठ सहयोगी थे और उन्होंने स्व...