बांका, जून 23 -- बांका,निज संवाददाता। बांका टाउन थाना क्षेत्र के जमदाहा गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक जख्मी हो गया।घटना रविवार दोपहर 1बजे की है ,जब जख्मी युवक को प्राथमिक उपचार के लिए बांका सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया।मिली जानकारी के अनुसार कुमारडीह निवासी टिंकू कुमार बाइक से अपने भाई के ससुराल गया था। वापस घर लौटने के दौरान जमदाहा के पास बाइक का अगला टायर सड़क पर बने एक गड्ढे में जाने से असंतुलित होकर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...