बांका, नवम्बर 28 -- कटोरिया (बांका) प्रतिनिधि। जमदाहा ओपी अंतर्गत सलैया गांव में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने पुलिस व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए एक ही परिवार के घर और दुकान पर धावा बोल दिया। चोर लाखों की नकदी, सोने-चांदी के जेवरात और कीमती सामान समेटकर फरार हो गए। घटना को लेकर पीड़िता गांव के कृष्ण मुरारी सिंह की पत्नी मेनका कुमारी ने गुरुवार को ओपी में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। घटना की सूचना पर कटोरिया इंस्पेक्टर मनीष कुमार, थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार और जमदाहा ओपी अध्यक्ष रंतैज भारती मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन की। पीड़िता के अनुसार, चोरों ने उनके ट्रंक में रखे सोने का दो जोड़ा कान का रिंग, एक अंगूठी, एक चैन कुल अनुमानित 40 ग्राम, लगभग 3 लाख रुपये नगद एवं 10 कीमती साड़ी चुरा ले गये। वहीं उनकी गोतनी के ट्रंक में रखी 12 की...