उत्तरकाशी, जनवरी 28 -- थान गांव में महर्षि जमदग्नि महाराज के नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ 11 दिवसीय शिव पुराण का दिव्य आयोजन शुरू हो गया है। जमदग्नि महाराज की डोली के साथ सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु गंगानी में स्नान कर कलश यात्रा के साथ नवनिर्मित मंदिर प्रांगण में पहुंचे। नौगांव के अंतर्गत थान गांव में महर्षि जमदग्नि के नए मंदिर का निर्माण हुआ है। जिसकी प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होने के पश्चात सोमवार को जमदग्नि महाराज की डोली के साथ सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं ने गंगानी में स्नान कर कलश यात्रा के साथ नवनिर्मित मंदिर प्रांगण में पहुंचे। कलश यात्रा व रेणुका माँ की डोली के आगमन के साथ मंदिर प्रांगण में 11 दिवसीय शिव महापुराण का आयोजन शुरू हुआ। कथा में कथा वक्ता संत लवदास महाराज होंगे। यज्ञ समिति के मीडिया प्रभारी प्रदीप सिं...