अयोध्या, अप्रैल 11 -- अयोध्या, संवाददाता। अब कैंट छावनी परिषद अब फूलों की खुशबू बिखेरने के लिए गीले कूड़े से खाद बनाने की ओर कदम बढ़ा चुका है। कचरा प्रबंधन को प्रभावी बनाने के लिए जल्द ही जमथरा घाट स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड पर प्लांट का निर्माण होगा और आमजन को फूलों व अन्य उपयोग के लिए खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी। यह फैसला अयोध्या कैंट छावनी परिषद बोर्ड की बैठक में लिया गया। इसके अलावा कैंट क्षेत्र की सूरत बदलने के लिए अन्य निर्णय लिए गए। अयोध्या कैंट छावनी परिषद कार्यालय में ब्रिगेडियर के रंजीव सिंह की अध्यक्षता एवं सपा सांसद अवधेश प्रसाद व सीईओ जिज्ञास राज की मौजूदगी में बोर्ड की बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि जमथरा घाट के पास ट्रेंचिंग ग्राउंड पर सुधार कार्य के तहत शेड निर्माण, जल और विद्युत सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी तथा कचरा ...