पिथौरागढ़, दिसम्बर 27 -- पिथौरागढ़। एसएसबी 55वीं वाहिनी व जन शिक्षण संस्थान की ओर से जमतड़ी में आयोजित दस दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण का समापन हुआ। कार्यक्रम के समापन समारोह में कमांडेंट आशीष कुमार व सहायक कमांडेंट महादेव मिश्रा रहे। वक्ताओं ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान ग्राम पंचायत की 25 महिलाओं को सिलाई का ज्ञान दिया गया है। कहा कि इससे महिलाओं को बुनियादी सिलाई, आधुनिक परिधान निर्माण, डिजाइनिंग, फिनिशिंग व बाजार से जुड़ाव जैसी महत्वपूर्ण तकनीकों का ज्ञान होगा। महिलाएं घर बैठे रोजगार के अवसर सृजित कर सकेंगी। यहां संस्थान की निदेशक मीनाक्षी त्रिपाठी, रूबी कुरैशी, ग्राम प्रधान पूजा मेहरा, दीपक राज मेहरा, पुष्पा राज, गीता पंत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...