रांची, जून 27 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। बुधवार रात में अज्ञात बीमारी से बुढ़मू के जमगाईं में हुई तीन मौत मामले की छानबीन करने के लिए शुक्रवार को सीएचसी बुढ़मू के प्रभारी डॉ तारिक अनवर मेडिकल टीम के साथ जमगाईं पहुंचे। जमगाईं में बीमारी से हुई मौत के संबंध में परिजनों से जानकारी प्राप्त की। सीएचसी प्रभारी ने बताया कि शनिवार से एक मेडिकल टीम जमगाईं में नियमित कैंप करेगी। इस दौरान सभी ग्रामीण महिला, पुरुष और बच्चों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी। वहीं स्वच्छता संबंधित सभी उपाय किए जाएंगे। इस दौरान स्वास्थ्यकर्मियों ने ग्रामीणों से अपने आसपास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...