रुद्रपुर, जून 3 -- रुद्रपुर, संवाददाता। शहर में बिजली चोरी की घटनाएं बढ़ रही है, इसका खुलासा ऊर्जा निगम के एक साल के आंकड़ों से हुआ है। जहां बीते एक साल में 221 बिजली चोरी के मामले देखने को मिले है। इसमें से 204 पर बिजली के आरोप में मुकदमा हुआ है। ऊर्जा निगम ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में अभियान चलाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनियमितताएँ पाई गई, इसपर कार्रवाई करते हुए निगम ने जुर्माना लगाया। कुछ ने समय रहते जुर्माना भर दिया, लेकिन जिन लोगों ने जुर्माना समय से नही भरा, उनपर विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। निगम की ये कार्रवाई लगातार जारी है। बिजली चोरी की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए ऊर्जा निगम लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रहा है। लेकिन इसके बावजूद बिजली चोरी के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। बीते वर्ष 2024 में निगम न...