शामली, अक्टूबर 19 -- दीपावली त्योहार के मद्देनजर तीन दिवसीय पटाखा बाजार रविवार सुबह से शुरू हो गया है। छोटी दीपावली नरक चतुर्दशी पर पटाखों की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ रही। बच्चे परिजनों के साथ पटाखे खरीदने पहुंचे तो युवाओं ने भी देर शाम जमकर आतिशबाजी की। रविवार को शहर के भैसवाल रोड स्थित वीवी पीजी कालेज में जिला प्रशासन ने दीपावली के त्योहार के मद्देनजर पटाखा बाजार लगाने की अनुमति दी हैं। बाजार में पटाखों की दुकानें लगाने के लिए 19 से 21 अक्टूबर को स्वीकृति दी गई है। पटाखा बाजार में रविवार सुबह से ही व्यापारियों की दुकानें लगकर तैयार हो गई थी। दोपहर होते-होते ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का पटाखा खरीदने के लिए आना शुरू हो गया था। शाम के समय शहर के ग्राहकों का पटाखा खरीदने के लिए आना शुरू हो गया था। हर पटाखा दुकान पर खरीदारां की भीड रही। ...