ग्रेटर नोएडा, अप्रैल 22 -- ग्रेटर नोएडा की एक हाईप्रोफाइल सोसाइटी में हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो आम्रपाली लेजर वैली सोसाइटी का बताया जा रहा है, जहां जमकर लाठी-डंडे और लात घूंसे चले। सोसाइटी के अखाड़ा बनने की वजह बिना स्टीकर वाली गाड़ी की एंट्री को बताया जा रहा है। बात इतनी बढ़ी कि दो पक्षों में जमकर मारपीट तक की नौबत आ गई। जानकारी के अनुसार, हाईप्रोफाइल सोसाइटी के एक रेजीडेंट अपनी गाड़ी से परिसर में जाना चाहते थे, लेकिन उनकी कार पर एंट्री से जुड़ा हुआ स्टीकर नहीं लगा था। इसके चलते गार्ड ने उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया। इस बात पर दोनों पक्ष में बहस होने लगी और बात बढ़ गई। बात इतनी बिगड़ गई कि रेजीडेंट ने सिक्योरिटी इंचार्ज पर हमला कर दिया। यह भी पढ़ें- नोएडा में गरजा बुलडोजर, खाली कराई गई 110 बीघ...