चतरा, जून 16 -- चतरा, प्रतिनिधि। रविवार को दोपहर में झमाझम बारिश हुई। बारिश के पहले यहां का तापमान 42 डिग्री सेल्सीयस था। लोग पसीना से तर बतर हो रहे थे। उपर से बिजली आंख मिचौनी लोगों के तन बदन में और आग लगा रहा था। इसी बीच मौसम ने करवट ली और एक घंटा तक झमाझम बारिश हुई। बारिश होने के बाद तापमान में गिरावट आ गयी। और लोगों ने राहत की सांस ली। कुछ लोग तो बारिश में नहाने का भी आनंद उठाया। इस बारिश को लेकर किसानों में भी खुशी देखी जा रही है। अगर यह बारिश एक दो दिन लगातार हुई तो किसान खेती-बारी में लग जायेंगें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...