चतरा, मई 19 -- चतरा, प्रतिनिधि। आज दोपहर में आंधी, गरज और मलक के साथ जमकर बारिश हुई। इस बारिश के कारण गर्मी से परेशान लोगों को तो राहत मिल गयी, लेकिन इस बारिश ने नगरपालिका की पोल भी खोल कर रख दी। बारिश होने के बाद नाली का सारा कचरा सड़क पर आ गया और शहर के सड़कों की सुरत बिगाड़ दी। बारिश होने के पहले उमस भरी गर्मी थी, लोग घरों में पसीना से तर बतर थे। बिजली की आंख मिचौनी गर्मी से परेशान लोगों का पारा और भी बढ़ा दे रहा था। इसी बीच मौसम ने करवट बदला और आंधी के साथ गरज मलक शुरू हो गयी। कुछ देर बाद मुसलाधार बारिश भी शुरू हो गयी। आधा घंटा तक जमकर बारिश हुई और मौसम सुहाना हो गया। तब जाकर गर्मी से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली। इस बारिश से किसानों को फायदा और नुकसान दोनों है। जो खेत परती है और घांस उग आये हैं, उसमें नमी आ जायेगी और उसका जुताई करने म...