नई दिल्ली, अगस्त 1 -- HONOR ने हाल ही में अपने सबसे चर्चित स्मार्टफोन HONOR X9c 5G को लॉन्च किया है। यह अब सेल में कुछ टाइम बाद सोल्ड आउट हो गया है, जिसकी जानकारी खुद HONOR ने X पर ट्वीट कर दी है। इस फोन को "Unbreakable AI smartphone" के नाम से पेश किया गया था। लॉन्च के कुछ हफ्तों बाद यह मॉडल SOLD OUT हो गया है। यह फोन SGS द्वारा प्रमाणित 20 मीटर की ड्रॉप-रेसिस्टेंस, IP65M वॉटर-प्रूफ़िंग, Cushioning Airbag केस और Curved Screen Protection जैसे एडवांस्ड सिक्योरिटी फीचर्स के साथ आता है। अगर आप भी इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो यह फोन जल्द ही री-स्टॉक होने वाला है, यह कंपनी ने खुद पोस्टर में बताया है। The HONOR X9c 5G didn't just sell, it vanished! Big thanks to everyone who grabbed one. If you missed it, don't panic, we're restocking soon. Gr...