नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- आंखों में एक दिन टीम इंडिया के लिए खेलने का सपना। भूमिका बॉल बॉय की। आईपीएल के शुरुआती दिनों का एक मैच। और अगर उस बॉल बॉय के सामने उसका पसंदीदा खिलाड़ी आ जाए तो? जाहिर है युवा मन अपने स्टार से मिलने, उसे छूने या बात करने का मौका तो नहीं ही गंवाएगा। उस लड़के ने भी यही किया और दौड़कर अपने स्टार के पास पहुंच गया। हाथ मिलाया। आज वह लड़का खुद भारत का और आईपीएल का एक बड़ा स्टार है लेकिन उसे बॉल बॉय के रूप में अपने पसंदीदा खिलाड़ी से वो खास मुलाकात आज भी याद है। वो बॉल बॉय कोई और नहीं, सरपंच साहब हैं यानी श्रेयस अय्यर। अय्यर ने एक हालिया पॉडकास्ट में वो किस्सा बयान किया है। वह iQOOO इंडिया की तरफ से 7 सितंबर को रिलीज किए गए यूट्यूब पॉडकास्ट में मेहमान थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे आईपीएल के शुरुआती दिनों में जब वह ब...