नई दिल्ली, जुलाई 24 -- एक्टर और राजनेता रवि किशन बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी राजनीति कांग्रेस पार्टी के साथ शुरू की थी। बाद में, साल 2017 में रवि किशन ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। 2019 में रवि किशन गोरखपुर से सांसद बने। रवि किशन पीएम नरेंद्र मोदी की बहुत तारीफ करते हैं। उन्होंने पीएम मोदी से अपनी एक मुलाकात का जिक्र करते हुए बताया कि वो पीएम मोदी के पैर छूने के लिए जा रहे थे कि तभी पीएम मोदी ने उन्हें रोका और उनसे कहा कि भारत छुकेगा नहीं। रवि ने याद की पीएम मोदी के साथ मुलाकात राज शमानी के साथ खास बातचीत में रवि किशन ने बताया, "मैं पहली बार जीत कर गया तो मैं उनको मिलने गया, उनके कैबिन में, आशीर्वाद लेने। वो मुझे देखकर बोले और तुम्हारे महादेव कैसे हैं?" रवि ने बताया कि वो ये सुनते ही ब्लैंक हो गए...