नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- एक साल पहले दिसंबर 2024 में एक ऐसा मामला सामने आया था, जिसने सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। इस मामले में शामिल एक छोटी कार इसके बाद इतनी हिट हुई कि वो देश की नंबर-1 कार बन गई। दरअसल, हम यहां जिस मामले की बात कर रहे हैं उसमें एक तेज रफ्तार BMW Z4 ने एक टाटा पंच को टक्कर मारी थी। इस टक्कर के बाद इन दोनों कारों की मजबूती भी सामने आ गई थी। BMW Z4 ने पंच को टक्कर मारी और फिर एक डिवाइडर से टकरा गई थी। इस स्पोर्ट्स कार को 20 वर्षीय एक युवक चला रहा था और कथित तौर पर को-पायलट सीट पर एक अन्य बच्चा भी मौजूद था। हैरानी की बात यह रही कि इस एक्सीडेंट में BMW कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी, लेकिन पंच में केवल फ्रंट बोनट ही डैमेज हुआ। यह घटना दिल्ली गेट एरिया के पास हुई थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था है कि कार तेज ...