गाजियाबाद, फरवरी 6 -- उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां के लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर जब सड़क किनारे बैठकर सब्जी बेचने लगे तो सब कोई हैरान हो गया। यह सब देखकर पुलिस भी तमाशबीन खड़ी दिखाई दी। इस बीच विधायक ने पुलिस को खूब फटकार भी लगाई। जानिए क्या था पूरा मामला, जो विधायक ने सब्जी बेचने के साथ ही अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई। दरअसल विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने आरोप लगाया कि पुलिस सब्जी बेचने वालों का उत्पीड़न कर रही है और उनसे अवैध तरीके से रुपयों की वसूली कर रही है। इसी के विरोध में वो जमीन पर बैठकर सब्जी बेचने लगे। इस बीच जमीन पर बैठे विधायक ने सामने खड़े पुलिस अधिकारी को फटकारते हुए कहा कि एक रिपोर्ट बनाओ और उसमें लिखो कि कमिश्नर यहां से पैसों की उगाही करवाता है और फिर चीफ सेक्रेटरी को भेजता है।...