नई दिल्ली, मई 13 -- विराट कोहली और रोहित शर्मा ने एक हफ्ते के भीतर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया, जिसने फैंस को चौंका दिया। दोनों ने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट लिया था और अब सिर्फ भारत के लिए वनडे क्रिकेट खेलेंगे। 36 वर्षीय कोहली और 38 वर्षीय रोहित के दो फॉर्मेट से रिटायर होने के बाद उनके वनडे फ्यूचर को लेकर सुनील गावस्कर ने बड़ा दावा किया है। गावस्कर ने कहा कि जब खिलाड़ी की उम्र 35 हो जाती है तो खेल में गैप नहीं होना चाहिए क्योंकि फिर वापसी मुश्किल होगी। पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज ने कोहली और रोहित को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने की सलाह दी है ताकि 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए दोनों मजबूत दावेदारी पेश कर सकें। दरअसल, गावस्कर से स्पोर्ट्स तक पर सवाल पूछा गया कि क्या आपको लगता है कि दोनों 2027 में होने वाला...