नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बीते कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी लंबे वक्त से इस धारावाहिक के साथ टिके हुए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार दिलीप जोशी की शो के प्रोड्यूसर असित मोदी के साथ बहुत बड़ा झगड़ा हो गया था। बात हाथापाई तक पहुंच गई थी, लेकिन बावजूद इतनी बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी के आज तक दोनों साथ में टिके हुए हैं, क्योंकि कहीं ना कहीं दोनों ही मनोरंजन जगत में एक दूसरे की जरूरत पूरी कर रहे हैं।जेनिफर मिस्त्री ने सुनाया था किस्सा वाकया तब का है, जब राजन शाही पूरी कास्ट के साथ हॉन्गकॉन्ग वाले एपिसोड की शूटिंग के लिए विदेश गए हुए थे। शो में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने अपने एक इंटरव्यू में बत...