नई दिल्ली, अगस्त 6 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस शीबा चड्ढा ने हम दिल दे चुके सनम में संजय लीला भंसाली और एक्टर सलमान खान के साथ काम करने के अपने अनुभव साझा किए। शीबा ने सलमान खान के बारे में बात करते हुए बताया कि वो एक बार सेट पर बहुत ज्यादा नाराज हो गए थे और गुस्से में सेट से बाहर चले गए थे। उन्होंने बताया कि इस दौरान एक लाइट मैन को थोड़ी चोट आ गई थी। शीबा ने बताया कि सलमान खान किस बात पर गुस्सा हो गए थे।जब सलमान खान हो गए थे गुस्सा सिद्धार्थ कनन के साथ खास बातचीत नें शीबा ने बताया कि सलमान थोड़ा गुस्सेवाले हैं। एक किस्सा सुनाते हुए शीबा ने कहा, "मुझे बस एक ही घटना याद है। ऐसा कुछ हुआ था कि ट्रैक लगा था। सलमान शायद लड़खड़ाए और गिर गए या ऐसा कुछ तो हुआ था, मुझे याद है, वो गुस्से में सेट से बाहर चले गए थे। उन्होंने दरावाजा ऐसे फेंका (गुस्से में दरा...