नई दिल्ली, जुलाई 10 -- शर्मिला टैगोर ने अपने समय में काफी अच्छी फिल्मों में काम किया है। उनकी खूबसूरती और एक्टिंग के सब दीवाने थे। शर्मिला उन एक्ट्रेसेस में से हैं जिन्होंने शादी के बाद भी काम जारी रखा और बच्चों के होने के बाद भी उन्होंने ब्रेक नहीं लिया था जबकि उस समय कई एक्ट्रेसेस शादी और बच्चे होने के बाद काम नहीं करती थीं। अब उनकी बेटी सोहा ने बताया कि कैसे शर्मिला एक तरफ जहां काम तो करती थीं, लेकिन इससे उनके बेटे सैफ की भी उन्हें नाराजगी सहनी पड़ती थी।शर्मिला काम की वजह से रहती थीं घर से दूर सोहा ने हॉलीवुड रिपोर्टर से बात करते हुए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की उन महिलाओं के बारे में बात करती हैं जो वर्क लाइफ और मां की जिम्मेदारी को बैलेंस करके रखती हैं। उन्होंने अपनी मां की लाइफ पर भी बात की और बताया कि जब सैफ छोटे थे शर्मिला तब फुल टाइम...