नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान एक रॉयल फैमिली से आते हैं, लेकिन बावजूद इसके उन्हें भी सिनेमा जगत में काफी उतार चढ़ाव देखने पड़े थे। सैफ अली खान ने बताया कि शुरुआती दिनों में उन्हें हफ्ते के महज हजार रुपये (Rs.1000/-) मिला करते थे। इसमें भी एक फिल्म में उनके ऊपर अजीब सी शर्त लगा दी गई थी। सैफ अली खान से कहा गया कि उन्हें जितनी बार भी फीस दी जाएगी, उतनी बार उन्हें फीमेल प्रोड्यूसर को 10 बार किस करना पड़ेगा।फीस के साथ लगाई गई थी यह शर्त सैफ अली खान की शादी महज 21 साल की उम्र में हो गई थी और 25 साल की उम्र में वह पिता बन गए थे। बाकी को-स्टार्स की तुलना में उनके ऊपर आर्थिक जिम्मेदारियां थीं। सैफ अली खान ने 'स्क्वायर इंडिया' के साथ इंटरव्यू में बताया कि एक फीमेल प्रोड्यूसर ने उनकी फीस एक हजार रुपये प्रति हफ्ते के हिसाब से तय...