नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- दिल्ली बम धमाके की जांच जारी है। इसी बीच पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से सोशल मीडिया पर झूठी खबरें फैलाने का मामला सामने आया है। हाल ही में PIB यानी प्रेस इंफर्मेशन ब्यूरो की तरफ से कुछ पोस्ट चिह्नित की हैं, जिनके जरिए दिल्ली की घटना को लेकर झूठी जानकारी फैलाई जा रही है। साथ ही भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान के नाम से भी फर्जी वीडियो शेयर किया जा रहा है।सीडीएस से जुड़े वीडियो में क्या PIB ने मंगलवार को कहा, 'कई पाकिस्तानी प्रोपेगैंडा हैंडल डॉक्टर्ड वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिसमें CDS अनिल चौहान को भारत के प्रधानमंत्री और भारतीय सेना को बिहार से जोड़ते हुए गलत तरीके से दिखाया गया है।' PIB ने साफ किया है, 'सीडीएस ने ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया है। यह वीडियो झूठी जानकारी फैलाने और भारतीय सेना पर भरोसा कम करने के मकसद स...