संभल, मई 4 -- कस्बा बबराला के राजघाट गंगा घाट पर शनिवार की देरशाम गंगा सप्तमी के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें रसिया और बरसाने की होली के गीतों पर श्रद्धालु झूमते नजर आये। देररात चले कार्यक्रम ने गंगा घाट पर समां बांध दिया। बबराला स्थित राजघाट गंगाघाट पर शनिवार की देर रात तक भक्ति और उमंग का माहौल छाया रहा। गंगा सप्तमी के पावन अवसर पर आयोजित रसिया और बरसाने की होली कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालु भक्ति गीतों और होली की मस्ती में झूमते नजर आए। कार्यक्रम में कलाकारों ने मेरे सर पर गागर भारी, राधा बरसाने में आ जियो ओ, जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ, हो गई मेरी बल्ले-बल्ले जैसे मनमोहक भक्ति गीतों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। साथ ही बरसाने की होली का जीवंत प्रदर्शन कर श्रद्धालुओं को वृंदावन जैसी अनुभूति कराई। कार्यक्र...