मुजफ्फरपुर, जनवरी 20 -- मुजफ्फरपुर। घाटे में चल रहे जिले के आधा दर्जन उप डाकघरों का विलय विभाग ने दूसरे डाकघरों में कर दिया है। इससे उपभोक्ताओं की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अधिक दूरी के डाकघरों में मर्ज कर देने से इन उप डाकघरों के उपभोक्ताओं का समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहा है। डाक विभाग ने जिन उप डाकघरों को बंद कर उनके कारोबार को दूसरे डाकघरों में स्थानांतरित किया है, उनमें शहरी क्षेत्र के आमगोला उप डाकघर, पुरानी बाजार उप डाकघर, कलेक्ट्रेट उप डाकघर, सरैयागंज उप डाकघर और मालीघाट उप डाकघर शामिल हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि समस्या सिर्फ दूरी और परिवहन लागत बढ़ जाने की ही नहीं है, बल्कि नए डाकघरों में भीड़ ज्यादा बढ़ गई है, जबकि वहां पेयजल और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। बैठने तक की जगह नहीं है, जिससे दोहरी परेशानियों का सामना कर...