मेरठ, अक्टूबर 13 -- मवाना। साहित्यिक, सामाजिक पत्रिका मौन मुखर के तत्वावधान में शनिवार रात मौन मुखर महोत्सव में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज हस्तिनापुर के क्रीड़ा स्थल पर हुआ। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने किया। कवियों ने काव्य पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भोपाल से आईं अंतरराष्ट्रीय कवियत्री डॉ. अनु सपन ने कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया। ब्लॉक प्रमुख मवाना योगेश प्रधान, ब्लॉक प्रमुख हस्तिनापुर नितिन पोसवाल, डॉ. अजयवीर गर्ग, डॉ. शक्ति साहनी, डॉ. धर्मपाल सिंह, डॉ. सुधीर त्यागी ने मां शारदे चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित किया। सबसे पहले प्रतापगढ़ से पधारे हास्य कवि पार्थ नवीन ने इस रात ख्यालात सुन होगी बरसात, उसी जज्बात में नहाता चला जाउंगा। हृदय की लय पर होकर अभय, यहां जय को उदाय पर ल...