नई दिल्ली, जुलाई 7 -- Bollywood Kissa: फिल्म डायरेक्टर्स कई बार किसी शॉट को परफेक्ट बनाने के लिए अनूठे और अतरंगी तरीके आजमाते हैं। ऐसा ही एक किस्सा है फिल्म लगान की शूटिंग के दौरान का। फिल्म का क्लाइमैक्स सीन शूट हुआ था जब भुवन की टीम मैच जीत जाती है और पहाड़ी और मैदान के इर्द-गिर्द बैठे गांव वाले एक साथ खुशी में पिच की तरफ दौड़ पड़ते हैं। पहला शॉट किया गया तो निर्देशक आशुतोष गोवारिकर को इसमें मजा नहीं आया और उन्होंने दूसरा टेक करने को कहा, दिक्कत यह थी कि गांव वाले इस बार नहीं दौड़े। उन्हें नहीं समझ आया कि यूं बेवजह बार-बार दौड़ाने का क्या मतलब है।लगान के क्लाइमैक्स में आई यह दिक्कत इलाकाई लोग खास पढ़े लिखे नहीं थे और उन्हें नहीं पता था कि परफेक्ट शॉट निकालने से पहले मेकर्स को अक्सर कई टेक लेने पड़ते हैं। मुश्किल यह थी कि दूसरी बार जब डा...