नई दिल्ली, जुलाई 6 -- Bollywood Kissa: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी फिल्मों की शूटिंग के दौरान को-स्टार्स के साथ खूब प्रैंक करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि एक बार एक एक्टर ने उनके साथ ऐसा प्रैंक कर दिया कि अक्षय कुमार की हालत खराब हो गई थी। किस्सा है साल 2015 में आई फिल्म 'बेबी' की शूटिंग के दौरान का जब जमील आलम ने खिलाड़ी कुमार के साथ प्रैंक करने का सोचा। फिल्म में एक सीन था जिसमें अक्षय कुमार गैंग्सटर तौफीक आलम का किरदार निभा रहे जमील के मुंह पर प्लास्टिक बैग लपेट कर उसका दम घोंटकर उसे मारने की कोशिश करते हैं।हुई अक्षय कुमार की हालत खराब जब सीन खत्म हुआ तो जमील आलम वहीं के वहीं स्थिर रह गए और थोड़ा सा झूल गए। अक्षय कुमार की हालत पतली हो गई और उन्होंने तीन-चार पर जमील को हिलाकर उनसे पूछा, "सर... सर... सर... आप ठीक हो।" अक्षय कुमार ...