नई दिल्ली, मई 26 -- बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी फिल्म 'केसरी वीर' को लेकर सुर्खियों में हैं। बड़े पर्दे पर अब कम ही नजर आने वाले सुनील शेट्टी ने एक पॉडकास्ट में उस दौर की बात की जब उनके नाम का इंडस्ट्री में सिक्का चलता था और वह बॉलीवुड के कुछ सबसे नामचीन सितारों में गिने जाते थे। सुनील शेट्टी ने 90 के दशक के उस दौर की भी बात की, जब बॉलीवुड में अंडरवर्ल्ड का अच्छा खासा दखल हुआ करता था और साथ ही साथ अपना खुद का भी एक तजुर्बा बताया कि कैसे उन्होंने गैंग्सटर हेमंत पुजारी को गालियां सुना दी थीं।'उसको लगा कि शायद हम उसे पैसा देंगे' सुनील शेट्टी ने इंडस्ट्री में उस दौर की चुनौतियों के बारे में बात करते हुए बताया, "शेट्टी उन दिनों मुंबई में बहुत एग्रेसिव हुआ करते थे, ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने बहुत कुछ झेला था। इसीलिए शेट्टियों और अं...