नई दिल्ली, जून 26 -- सुधांशु पांडे लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। अनुपमा शो से वह घर-घर अपनी पहचान बना चुके हैं। सुधांशु करण जौहर के शो द ट्रेटर्स में खेल रहे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने भी कास्टिंग काउच फेस किया है। उन्हें इंडस्ट्री एक बहुत बड़े और महान फिल्म मेकर ने ऑफर किया था। हालांकि उन्होंने साफ मना कर दिया तो वह बच गए थे।रोल के बदले करना था कॉम्प्रोमाइज सुधांशु गलाट्टा इंडिया से बात कर रहे थे। कास्टिंग काउच पर बोले, 'हां मैंने कास्टिंग काउच फेस किया है। मुझे एक बहुत जाने-माने फिल्म मेकर ने ये ऑफर दिया था जो कि अब इस दुनिया में नहीं हैं। ईश्वर उनकी आत्मा का भला करे, वह महान फिल्ममेकर्स में से एक हैं। मुझे एक रोल के बदले कॉम्प्रोमाइज करना था।'मैं थप्पड़ मार सकता हूं सुधांशु ने बताया कि उनके म...