नई दिल्ली, मई 14 -- साल 2000 में जब कांटा लगा का रीमिक्स आया तो इस पर काफी बवाल हुआ था। इसके पिक्चराइजेशन पर कई लोगों को आपत्ति थी। इसमें शेफाली जरीवाला एक बिगड़ैल लड़की की तरह दिखती हैं। नाइट क्लब में जाती हैं और वहां उनके पास लड़कों वाली पॉर्न मैगजीन भी होती है। अब म्यूजिक वीडियो डायरेक्टर्स विनय और राधिका ने बताया कि सिर्फ सेंसर बोर्ड ही नहीं बल्कि सलमान खान ने भी इस वीडियो की वजह से उनकी क्लास लगाई थी।सेक्सी काम कम करो हिंदी रश से बातचीत में विनय ने बताया, 'एक बड़े एक्टर ने हमें घर बुलाया और कहा, 'मैं तुम्हें समझा रहा हूं राधिका, विनय, ये जो सेक्सी काम है कम किया करो, अच्छा नहीं होता। आपके पास अच्छा साफ-सुथरा दिमाग है।'' विनय ने एक्टर का नाम पूछने पर बताया कि यह ज्ञान देने वाला कोई और नहीं बल्कि सलमान खान ही थे।ऐसे आया रीमिक्स का आइडि...