नई दिल्ली, मई 16 -- देश को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन बताने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। एक तरफ जहां मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है तो वहीं कांग्रेस उनके इस्तीफे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गई है। उनके खिलाफ एफआईआऱ दर्ज हो चुकी है और तो और मुख्यमंत्री मोहन यादव भी उनसे नाराज बताए जा रहे हैे। दरअसल ये पूरा बवाल विजय शाह के उस भाषण के बाद शुरू हुआ जो उन्होंने मानपुर की पंचायत में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया था। इसमें उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी को उनकी धार्मिक पहचान के चलते पाकिस्तान और आतंकियों की बहन बता डाला था। उन्होंने कहा था कि जिन आतंकियों ने हमारी बहनों के सिंदूर उजाड़े, उन्हीं कटे पिटे लोगों को हमने उनकी बहन भेजकर उनकी ऐसी तैसी करवा दी। ...