नई दिल्ली, मई 26 -- बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और संजीव कुमार ने फिल्म मौसम, 'फरार, सत्यकाम, गृह प्रवेश, चरित्रहीन जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में एक साथ काम किया था। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को ऑडियंस ने हमेशा प्यार दिया, लेकिन क्या आप जानते एक एक ऐसा भी वक्त आया था शर्मिला टैगोर अपने फेवरेट संजीव कुमार से इतना नाराज हो गई थी उन्होंने गुस्से में बहुत कुछ कह दिया। संजीव कुमार की इस हरकत से गुस्सा हो गई थीं शर्मिला टैगोर शर्मिला टैगोर अपनी पहली ओटीटी फिल्म 'गुलमोहर' के प्रमोशन के लिए 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचीं, तो उन्होंने इस पुराने किस्से को याद करते हुए बताया कि फिल्म 'मौसम' की शूटिंग के पहले ही दिन संजीव कुमार ने उन्हें छह घंटे तक इंतजार करवाया था। इस कारण से दोनों की शुरुआत थोड़ी गुस्से से हुई थी। एक्ट्रेस ने कहा, "सं...