नई दिल्ली, फरवरी 9 -- एक वक्त था जब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री हमेशा अपने कलाकारों के सपोर्ट में खड़ी रही, चाहे कोई फिल्म विवादों में फंसी हो या फिर किसी कलाकार को मुश्किल समय का सामना करना पड़ा हो। इतिहास गवाह है कि जब भी फिल्म इंडस्ट्री के लोग एकजुट हुए हैं, उन्होंने अपनी आवाज बुलंद की है और कई मामलों में सफलता भी हासिल की है। इसी एकजुटता का एक उदाहरण 1993 में देखने को मिला था, जब संजय दत्त कानूनी मुश्किलों में फंसे थे। उस समय इंडस्ट्री के सभी छोटे बड़े कलाकार, एक्टर को सपोर्ट करने के लिए सड़कों पर उतर आए थे। सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार ने खुल कर संजय दत्त को सपोर्ट किया था।बॉलीवुड का संजय दत्त के लिए समर्थन 1993 में जब संजय दत्त को अवैध रूप से हथियार रखने और आतंकी गतिविधियों से जुड़े होने के आरोपों में गिरफ्तार किया गया, तो पूरी फिल्म इ...