आगरा, जुलाई 15 -- -सावन महोत्सव समिति द्वारा आयोजित की जा रही है शिव महापुराण कथा आगरा। सावन महोत्सव समिति द्वारा शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। श्री महाकालेश्वर मंदिर, दयालबाग में आयोजित कथा के पांचवे दिन मंगलवार को श्रद्धालुओं ने गणेश जी और कार्तिकेय जी की जन्म कथा का श्रवण किया। साथ ही उनकी दिव्य लीलाएं तथा शिव-शक्ति की अद्भुत महिमा का रसास्वादन किया। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने व्यास पूजन कर आरती की। कथा व्यास आचार्य मृदुलकांत शास्त्री ने कहा कि जब संसार संकट में हो, तब शिव मौन नहीं रहते। इसके बाद वह समाधान बनकर प्रकट होते हैं। उन्होंने गणेश जन्म प्रसंग का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि मां पार्वती ने उबटन से एक बालक की रचना की और उसे द्वारपाल नियुक्त किया। शिव जी के आने पर बाल गणेश द्वारा रोके जाने पर संघर्ष हुआ, परिणा...