नई दिल्ली, जून 24 -- बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'स्वदेश' एक क्लासिक हिट थी। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा गायत्री जोशी, मकरंद देशपांडे, राजेश उपाध्याय और दयाशंकर पांडे ने अहम किरदार निभाए थे। फिल्म में एक सीन था जिसमें दयाशंकर पांडे स्कूटर चला रहे हैं और शाहरुख खान ट्रिपलिंग करते हुए इसी स्कूटर से जा रहे हैं। इसी सीन को शूट करने के दौरान कुछ ऐसा हुआ था कि डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर को दयाशंकर पर बहुत गुस्सा आ गया और वह उन्हें डांटने ही वाले थे कि शाहरुख ने मामला संभाल लिया।दयाशंकर पांडे ने सुनाया 'स्वदेश' का किस्सा दयाशंकर पांडे ने खुद एक इंटरव्यू में यह किस्सा सुनाते हुए बताया था कि क्यों शाहरुख खान को सुपरस्टार कहा जाता है। क्यों हर कोई उनका इतना दीवाना है कि एक बार उनसे मिल लेता है तो जिंदगी भर याद रखता है। दयाशंकर पांडे ने ब...