नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- सतीश शाह का आज यानी 25 अक्टूबर को निधन हो गया। सतीश शाह ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया। उन्होंने इंडस्ट्री के तीनों खान के साथ काम किया है। सतीश शाह ने शाहरुख खान की फिल्म मैं हूं ना में अहम किरदार निभाया था। आज हम आपको उसी फिल्म से जुड़ा एक किस्सा बता रहे हैं। सतीश शाह ने एक बार बताया था कि मैं हूं ना के एक सीन के दौरान वो शाहरुख खान पर भड़क गए थे। जब शाहरुख पर भड़क गए थे सतीश शाह बॉलीवुड बबल के एक पुराने इंटरव्यू में सतीश शाह ने बताया था कि थूक फेंकने वाले एक सीन के दौरान वो शाहरुख खान पर भड़क गए थे। उन्होंने बताया था कि उस सीन के लिए वो एक घूंट पानी पीते थे और उसे अपने मुंह में रखते थे, फिर कुछ इस तरह बात करते थे कि बोलते वक्त पानी बाहर निकले। वो इतनी मेहनत करते थे, लेकिन शाहरुख खान हर बार हंस देते थ...