नई दिल्ली, मार्च 15 -- मीका सिंह की बॉलीवुड में कई सेलेब्स के साथ अच्छी दोस्ती है जिसमें से एक शाहरुख खान भी हैं। अब मीका सिंह ने एक किस्से के बारे में बताया जब शाहरुख उनकी कार ड्राइव करके गए थे और रणवीर सिंह उनकी डिक्की में बैठे थे। यह किस्सा एक पार्टी के बाद का है। अब आपको बताते हैं कि क्या हुआ था पार्टी के बाद। दरअसल, पिंकविला को दिए इंटरव्यू में मीका ने बताया कि ऋतिक रोशन की बर्थडे पार्टी थी। पार्टी के बाद वह सुबह 5 बजे जाने वाले थे। लेकिन सबको साथ में जाना था। इसके बाद हमने देखा कि ऋतिक की गाड़ी में हम सब नहीं जा सकते। इसके बाद हमने डिसाइड किया कि हम हमर में जाएंगे। मैंने कहा कि अगर ड्राइवर होगा तो हम सब साथ में नहीं जा पाएंगे क्योंकि इतने लोग नहीं आ पाएंगे।शाहरुख ने क्या किया मीका ने बताया कि शाहरुख ने फिर पूछा कि ड्राइव कौन करेगा? ...