नई दिल्ली, जून 3 -- बॉलीवुड एक्टर जीशान अयूब ने सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ 'जीरो' और 'रईस' जैसी फिल्मों में काम किया है। शाहरुख खान का दिलदार और प्यार भरा अंदाज उनको को-स्टार्स को भी उनका फैन बना देता है। जीशान ने काम के दौरान शाहरुख खान का एक ऐसा जेश्चर साझा किया जिसे वो ताउम्र नहीं भूल सकते। जीशान ने यूट्यूब चैनल 'द मजलिश शो' पर बातचीत के दौरान बताया कि कैसे जब फिल्म 'रईस' की प्रमोशन चल रही थी तब शाहरुख खान ने उनका दिल जीत लिया।फिल्म के प्रमोशन के दौरान हुआ यह वाकया हुआ यूं कि प्रमोशनल इवेंट के दौरान मेकर्स ने सभी के लिए खास स्वेटशर्ट तैयार करवाई थीं। लेकिन किसी वजह से उनकी स्वेटशर्ट नहीं बन सकी। जीशान ने मेकर्स से पूछा कि उनकी स्वेटशर्ट कहां है? जीशान ने बताया कि शाहरुख खान ने यह बात सुन ली और उन्होंने फौरन कहा। बिलकुल आई है। यह रही। ...