दोहा, सितम्बर 10 -- मध्य पूर्व में तनाव की आग एक बार फिर भड़कने की कगार पर है। इजरायल ने मंगलवार को कतर की राजधानी दोहा में हमास नेतृत्व को निशाना बनाकर हमला किया। इस हमले के साथ ही हमास के खिलाफ इजराइल का अभियान और व्यापक हो गया। धमाके के बाद कतर की राजधानी दोहा के क्षितिज पर काला धुआं छा गया। कतर ने बदला लेने की बात कही है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति का एक बयान खूब वायरल हो रहा है जिसमें वे दावा कर रहे हैं कि उन्होंने इजरायली हमले से पहले कतर को सूचित कर दिया था। अब खुद कतर ने इस तरह के दावों का सीधे तौर पर खंडन किया है जिससे ट्रंप झूठे साबित हुए हैं।क्या है पूरा मामला? ऊर्जा संपन्न कतर अमेरिका का सहयोगी है और हजारों अमेरिकी सैनिकों की मेजबानी करता है। दूसरी तरफ इजरायल की भी अमेरिका का एक महत्वपूर्ण सहयोगी है। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही ...