नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय टीम अपने ही जाल मे फंस गई। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में स्पिन ट्रैक भारत के लिए ट्रैप बन गया। भारत तीसरे दिन 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 93 पर सिमट गया और 30 रनों से हार का मुंह देखा। दक्षिण अफ्रीका के 159 के जवाब में भारत ने पहली पारी में 189 रन बनाए थे। पहली बार भारत में ऐसा हुआ जब टेस्ट मैच में कोई भी टीम चारों पारियों में 200 का आंकड़ा नहीं छू सकी। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रैड हैडिन ने दक्षिण अफ्रीका के दो मैचों की सीरीज में बढ़त बनाने के बाद भारत के हेड कोच गौतम गंभीर को 'कड़वी डोज' दी है। उन्होंने कहा कि गंभीर के अंडर भारत की टर्निंग पिचों पर निर्भरता दूसरी बार उल्टी पड़ी है। हैडिन ने विलो टॉक पॉडकास्ट पर कहा, "जब विराट कोहली ने कप्तानी संभाली थी, तब उ...