नई दिल्ली, फरवरी 18 -- बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल की फिल्म सैम बहादुर एक ब्लॉकबस्टर हिट थी। सिर्फ 55 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 128 करोड़ 17 लाख रुपये का बिजनेस किया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान विकी कौशल ने दिग्गज लेखक गुलजार साब की जादुई ताकतों का अनुभव किया था। हम यहां जादुई ताकतें शब्द इसलिए इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि विकी कौशल ने अपनी आंखों से जो देखा वह उन्हें तब जादुई शक्तियों जैसा ही लगा था। विकी कौशल ने यह किस्सा अपने एक इंटरव्यू के दौरान सुनाया था।गुलजार साहब की बेटी थीं फिल्म डायरेक्टर दरअसल सैम मानेकशॉ की बायोपिक फिल्म 'सैम बहादुर' का निर्देशन गुलजार साहब की बेटी मेघना गुलजार ने किया था। विकी कौशल ने एक इवेंट में बताया, "यह सबसे ज्यादा हैरान करने वाली चीज थी जो हमने आजतक ...