नई दिल्ली, जून 1 -- Shashi Tharoor: ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का पक्ष रखने और पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए विदेश गए कांग्रेस सांसद शशि थरूर के ऊपर उनकी पार्टी के ही नेता तंज कस रहे हैं। थरूर से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल उनका मकसद दुनिया के सामने भारत के पक्ष को रखना और आतंकवाद के मामले पर पाकिस्तान को बेनकाब करने पर है। इस मिशन को पूरा करने के बाद जब वह वापस हिन्दुस्तान लौटेंगे तो अपने साथियों से भी बात कर लेंगे। सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस सांसद का दल कोलंबिया में मिली सफलता के बाद अब ब्राजील पहुंच गया है। इस यात्रा के दौरान दिए गए बयानों पर कांग्रेस साथियों द्वारा किए जा रहे कटाक्षों पर थरूर ने कहा, "मुझे लगता है कि यह समय अपने मिशन को पूरा करने पर लगाना चाहिए। मैं इस बात से पूरी तरह से सहमत हू...