नई दिल्ली, जुलाई 16 -- नाना पाटेकर को बॉलीवुड के कुछ सबसे हुनरमंद कलाकारों में गिना जाता है। नाना पाटेकर को हिंदी सिनेमा में 47 साल का एक्सपीरियंस है। उनकी पहली फिल्म साल 1978 में (गमन) आई थी। नाना ने भारतीय सिनेमा जगत को लगातार बदलते और बेहतर होते देखा है, और इस दौरान कई उपलब्धियां हासिल की हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नाना पाटेकर अपनी एक फिल्म के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले थे, लेकिन फिर क्योंकि वो फिल्म शूट ही नहीं की गई, तो सारा प्लान धरा का धरा रह गया।वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले थे पाटेकर मराठा महाराजा शिवाजी महाराज की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म के लिए नाना पाटेकर ने निर्देशक मेहुल कुमार के साथ हाथ मिलाया था। फिल्ममेकर मेहुल कुमार इस फिल्म के जरिए 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' के लिए अटेम्प्ट करना चाहते थे। मेहुल कुमार चाहते थे क...