नई दिल्ली, मार्च 3 -- क्रिकेट में 3 मार्च के दिन को एक काले अध्याय की तरह देखा जाता है। खासकर पाकिस्तान क्रिकेट के लिए, क्योंकि आज ही के दिन साल 2009 में पाकिस्तान के लाहौर में श्रीलंका की क्रिकेट टीम बस पर एक आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें 8 लोगों की जान चली गई थी। श्रीलंका की टीम के कई क्रिकेटर इंजर्ड भी हो गए थे। इससे ना सिर्फ श्रीलंका, बल्कि दुनियाभर के क्रिकेटर सिहर गए थे, क्योंकि उस समय पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए ज्यादातर टीमें जाती थीं। इसके बाद से करीब एक दशक तक पाकिस्तान में क्रिकेट पूरी तरह बंद रही। हालांकि, अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है। दरअसल, 3 मार्च 2009 को पाकिस्तान के लाहौर में मैच खेलने जा रही श्रीलंका की क्रिकेट टीम की बस पर हथियारबंद लोगों ने दनादन गोलियां चलाईं। श्रीलंका की टीम दोनों देशों के बीच खेल...