छतरपुर, अगस्त 25 -- जब लंदन के बाथरूम में अटक गए बाबा बागेश्वर, धीरेंद्र शास्त्री ने खुद अपने मुंह से पूरी कहानी सुनाई। उन्होंने बताया कि जब मैं पहली बार लंदन घूमने गया तो पूरे समय संकोच में रहे कहीं गड़बड़ न हो जाए। इसके बाद उन्होंने बाथरूम का किस्सा सुनाया, जब एक यजमान के घर गए और करीब 30 मिनट तक बाथरूम में फंसे रह गए। जानिए क्या थी वजह कि उन्हें बाथरूम में इतना समय लग गया? धीरेंद्र शास्त्री ने इंडिया टीवी को दिए एक इंटरव्यू में बताया, जब मैं पहली बार लंदन घूमने गया तो पूरे समय संकोच में रहे कहीं गड़बड़ न हो जाए। कुछ उल्टा-सीधा न खा लें। अंग्रेजी नहीं आती, कैसे काम चलेगा? बाबा बागेश्वर ने बताया कि ये भी एक लफड़ा था। लेकिन, फिर हमनें एक सेंटेंस सीखा और पूरे देशों की यात्रा कर ली। बाबा बागेश्वर ने मुस्कुराते हुए बताया- आई केन नॉट स्पीक इं...